Yadein😇

Yadein
तेरी यादें मुलाकातें,
मैं केसे भूलु तेरी चाहत की वो बाते,
वो यादें।
तेरा यू मिलना रोज़ाना,
मेरा यू दीवाना होना,
तेरे बिन दिल न लगना,
तेरा मुझमे सिमटना,
तेरा यू पास आना,
तेरा वो पास रहना,
तेरा मुझसे नज़रें मिलाना,
तेरा वो दुआ ए करना,
तेरा वो जूनून मेरे कबील बनने का,
तेरा मुझे ना छोड़ जाने का वादा,
तेरे रोह,जिस्म को मेरा नाम देना,
तेरा वो आसमान जो मेरी जमीना चाहे,
तेरा यू खुदको मेरे लिए बदलना,
तेरी वो पहली मुलाक़ात,
तेरा बात हि बातो में मुस्कूराना,
तेरा वो मेरे दिल को कहना की धोड़ा धोड़ा प्यार हुआ है,
तेरा वो घर होकर भी मेरे साथ बेघर घुमना,
तेरा वो तारे गिन गिन दिन को रात, रात को दिन करना,
तेरा वो मुझमे रंग जाना,
तेरा वो धीरे धीरे से मेरी जिंदगी में आना,
तेरा वो सामने आने से दिल का धड़कना,
तेरा वो मुझे खुद से छुपा के अपने दिल मैं छुपा लेना,
तेरी  वो यादें ,
तेरी मुलाक़ाते,
सुन ले पुकार बुलेया,
मैं केसे भूलु तेरी चाहत की वो बातें।



Comments

Popular posts from this blog

🆂🅸🅼🅿🅻🅸🅲🅸🆃🆈🌸🤍

𝕊𝕙𝕖'𝕤 𝕒 𝕞𝕪𝕤𝕥𝕖𝕣𝕪 𝕦𝕟𝕤𝕠𝕝𝕧𝕖𝕕!🦄🦋

2023✨