तुम मेरे हो जाओ ना👉🥺👈
तुम मेरे हो जाओ ना👉🥺👈
आज एक बात कहूं तुमसे तुम मेरे हो जाओ ना,
चलो सारे रस्मों रिवाजों तोड़ के तुम मेरा हो जाओ ना,
चार कदम नहीं सारी उमर के लिए मेरे हो जाओ ना,
काफी अकेले सी हो गई हूं तुम आकर अकेलेपन को दूर करदो न,
तुम मेरे हो जाओ ना👉🥺👈
माना ये दूरिया है पर तुम इन दूरियो को खत्म करदो ना,
माना थोड़े से अकडू हो तुम,
पर मैं भी ज़िदी कम नहीं,
तुम्हें पाना है तो पाना है
चलो, तुम मेरे हो जाओ ना👉🥺👈
हा गलतियां करती हूं मैं, करूंगी भी
अब तुम माफ़ ना करौ तो वो नादानी कैसी,
छोडो ना वो पुरानी बातें आओ आज को हसीन करे
चलो, तुम मेरे हो जाओ ना👉🥺👈
हा आसान होता है केहना की साथ निभाएगे,
क्या, तुम साथ निभाकर बताओगे,
क्या ?तुम मेरे हो सकते हो क्या
चलो, तुम मेरे हो जाओ ना👉🥺👈
माना वो वादे किए तुमने और तोड़े भी,
माना मेने भी वो वादे किए और तोड़े भी,
क्या हम एक वादा करे
साथ रहे हम,
चलो, तुम मेरे हो जाओ न👉🥺👈
यू तो हम तुम्हारी महफिलों मैं कितनी दफा आए है,
तुम एक दफा हमारी मेहफिल मैं आकार हमें खुशी दे जाऊ ना,
तुम मेरे हो जाओ ना👉🥺👈
माना तुम्हें शिकायत है मुझसे
आओ दोनो मिल्कर उन शिकायतों को खत्म करे,
कुछ बातो में तुम गलत हो जाओ तो कुछ बातों मैं सही हो जाओ,
चलो, एक दफा फिर से
तुम मेरे हो जाओ ना👉🥺👈
जानती हु पहले जैसे चाहत नहीं तुम्हें मेरी,
पर एक दफा झूठा ही सही चाहो तो मुझे,
एक दफा झूठा ही सही हक तो जताऔ,
एक दफा झूठा ही सही प्यार करो,
एक दफा झूठा ही सही
तुम मेरे हो जाओ 👉🥺👈
Comments
Post a Comment