एक सवाल है तुमसे😊?
एक सवाल है तुमसे😊?
जवाब जरुर देना 🙃
यूही ऐसे बदल जाना क्या मिला तुम्हें...
तुम सही और मैं गलत ये साबित करके क्या मिला तुम्हें? मुझसे दूर हो कर, मुझे तड़प देकर क्या मिला तुम्हें?
ये सवाल है तुमसे!
क्या कमी थी मेरी मोहब्बत में, क्या नहीं मिला तुम्हें, कोनसी खुशी, वो कोनसी ऐसी बात रह गई जो मुझमें नहीं मिला तुम्हें?
क्या तुम खुश नहीं थे मुझसे,
क्या तुम्हें वो रातें, वो बातें याद नहीं,
तुम्हारे वादें, तुम्हारा मौत तक साथ देने की कसम क्या सब झूठ था?
जब झूठ था तो सच बताया क्यू? क्यूं?
मैंने तुम्हें अपनी दुनिया माना तुमने सब झूट बोलकर खत्म कर दिया, ऐसा क्यूं?
ये सवाल है तुमसे!
क्या तुम्हें याद नहीं हम दोनों का साथ मैं हंसना रोना, वो लड़ना, वो एक दूसरे से बात करना के लिए तड़पना, वो एक दसरे के खुशी मैं खुश रहना, वो रात होना का इन्तजार करना की अब बात होगी और लड़ाई हो जाना,क्यू बदल दिया वो सब, क्या खुशी नहीं मिलती थी तुम्हें?
क्यू हम दोनो मै इतनी दूरी आइ,💔
जो लोग हमारे रिश्ते को देख जलते थे आज हंसते हैं? क्यू किया तुमने ऐसा?😔
ये सवाल है तुमसे!
क्या हम साथ में अच्छे नहीं लगते, क्या तुम्हें हमारी पहली मुलाक़ात याद नहीं, क्या तुम्हें हम दोनो का पहली बार बाहों मैं मिलना याद नहीं, क्या तुम्हें मेरे वज़ह से खुशी मिलना, दर्द मिलना याद नहीं,याद है तुम्हें तुम बोला करते थे "उसके बिन कहीं मैं लगा लू दिल ऐसा हो नहीं सकता" ये झुठ था मेरी जगह दे दी तुमने किसी को,लगा गया तुम्हारा दिल किसी और के साथ, हो गया तुम्हारा दिल किसी गेर का।मुझमे क्या कमी थी जो ऐसा हुआ,क्या नहीं दे पाई मैं तुम्हें,इतनी सिदत से चाहा तुमहे, तुमने उतनी आसानी से गिरा💔 हुआ बना दिया मुझे।
क्यूं जान ऐसा क्यों?😔
केसे कोई दूसरी दफा किसी से वो सारी बातें कर लेते है जो पहले किसी ओर से की हो, कैसे कोई वो सारे सपने फिर से किसी और के साथ देखते है, कैसे किसी गैर को कोई अपना जान💔 बताता है , कैसे कोई दूसरी दफा किसी से वही जिस्म लेकर मिल लेता है, जो पहले किसी का हुआ करता था, कोई कैसे इतनी आसानी से किसी और का हो जाता है 😐
क्या दूसरी दफा वही मोहब्बत वही सब कुछ किसी दुसरे इन्सान से हो जाती है,इतना आसान होता है क्या यार किसी को अपनी जिंदगी मैं लाना,इसका जवाब तो होगा तुम्हारे पास क्यूकी ये तुम्हारे लिए बहुत आसान है..हेन!सनम🌚
तुमसे सवाल है क्यों तुम बदल गए जो बोला करते थे दुनिया बदल सकती हम नहीं, तुम क्यों मुझे चाहना छोड़ दिए, तुम क्यों मुझसे बात करना, मेरा फिकर, मेरा जिक्र करना छोड दिए, क्यों तुम मुझसे दूर हो गाए, क्यूं तुम मुझे मनाना छोड़ दिए, क्यों तुम मुझसे प्यार करना छोड़ दिया💔क्या खुशी नहीं मिलती अब तुम्हें मेरी खुशी में,क्यू अब मैं कुछ नहीं रही तुम्हारे जिंदगी मे,क्यू गेर के हो गए, क्यू अब हम साथ नहीं रह सकते, क्यू अब पहले जैसे साथ मैं हस नहीं सकते , क्यों हम रो नहीं सकते साथ में, क्यू तुम मेरा बात करने का इंतजार नहीं कर सकते, क्यू क्यू?क्यू आज सब कुछ खत्म हो गया जो आख़िर तक रहने वाला था,क्यू ?मैं तुम्हारे लिए इतनी बुरी इतनी गलत हो गई,की तुम सब खत्म कर दिया।
क्यू यार क्यू,हम दोनो साथ में खुश नहीं रह सकते,क्यू हम दोनो साथ नहीं रह सकते 🥺
पहले जैसा क्यूं नहीं है अब,क्यू ?सनम🌚💔
क्या पहले की तरह हम बात नहीं कर सकते, क्या हम दोनो फिर से साथ में हंस नहीं सकते, क्या पहले की तरह हम दोनों एक दूसरे के लिए काफ़ी नहीं रह सकते, क्या हम दोनों फीरसै वहीं सपने नहीं देख सकते क्या, क्या हम दोनो अपनी रात को अपनी बातौ से हंसी से, लडाई से ,प्यारा नहीं बना सकते, क्या पहले की तरह सारा रिश्ता तोड़ के हम दोनो सिर्फ हम दोनो प्यार नहीं कर सकते, क्या हम दोोनों थोड़े से मतलबी नहीं हो सकते एक दसरे के लिए, क्या तुम एक दफा सोच नहीं सकते कि कितना हसीन था वो पल जब सिर्फ हम दोनो हुआ करते थे, कोई तीसरा नहीं। जब दो लोगो की मुस्कान एक हुआ करती थी, क्या सब कुछ यार फ्लैश बैक मैं जाकर हम दोनो को साथ नहीं कर सकता, क्या मैं जो बोलू तुम वो नहीं कर सकते,क्या तुम जो बोलो वो मैं नहीं कर सकती,क्या फिरसे सच मैं तुम मुझे अपने इश्क मैं जगह नहीं दे सकते,
यही सवाल है मेरा तुमसी🙂
जवाब जरूर देना🙃
Comments
Post a Comment